मथुरा। शनिवार को एसटीएफ ने पीएफआई सदस्यों के विरुद्ध पांच हजार पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में पेश की। एसटीएफ टीम चार्जशीट को बक्से में रखकर कोर्ट पहुंची। वहीं अदालत में पांच पीएफआई सदस्यों की व्यक्तिगत रुप से पेशी हुई।
एडीजे फस्र्ट कोर्ट मे पीएफआई के पांच सदस्यों की व्यक्तिगत रूप से पेशी हुई। जिसमें अतीकुर्रहमान, सिद्दीकी कप्पन, मसूद अहमद, आलम और रउफ शरीफ की पेशी हुई। वहीं लखनऊ जेल में बंद होने के कारण पीएफआई एजेंट फिरोज खान और असंद की पेशी न्यायालय में वीडियो कांफ्रेंस के जरिए की गई।
हाथिया के जंगल में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, 2 गिरफ्तार, शस्त्र बरामद
Posted by Neo News-Har Pal Ki Khabar on Saturday, 3 April 2021
पीएफआई के एजेंटों की पेशी के दौरान एसटीएफ ने करीब 5000 पन्नों की चार्जशीट न्यायालय में पेश की बक्से में बंद कर करीब 5000 पन्नों की चार्जशीट लेकर कोर्ट पहुंची एसटीएफ ने न्यायालय के समक्ष अब तक की विवेचना में सामने आए सभी तथ्यों को रखा।
जिला शासकीय अधिवक्ता शिवराम तरकर ने बताया कि हाथरस में दंगा भड़काने की साजिश विदेशी फंडिंग से जुड़े कई अहम तथ्य शामिल है जिसके बाद न्यायालय ने चार्जशीट के मामले पर संज्ञान लेते हुए पीएफआई के सभी एजेंटों की न्यायिक हिरासत 1 मई तक बढ़ा दी है अब न्यायालय 1 मई को पीएफआई एजेंटों के मामले में अगली सुनवाई करेगा।