Tuesday, March 11, 2025
HomeUncategorizedवृंदावन में आज महामण्डलेश्वर सहित 36 कोरोना पॉजिटिव, जिलेभर में 68 नए...

वृंदावन में आज महामण्डलेश्वर सहित 36 कोरोना पॉजिटिव, जिलेभर में 68 नए मिले

मथुरा। वृंदावन के वैष्णव कुंभ के बाद वृंदावन के साथ-साथ जनपद में कोरोना संक्रमण का खतरा तेजी से बढने लगा है। पिछले 24 घंटों में मंदिरों के शहर वृंदावन में 36 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जबकि मथुरा जनपद में कुल 68 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसी के साथ ही जनपद में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 7242 तक पहुंच गई है। जबकि 116 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते अपनी जान गवां चुके हैं।

गत वर्ष कोरोना काल में वृंदावन में कोरोना संक्रमण के मामले सामने नहीं आए थे, जितने कि कोरोना की दूसरी लहर में सामने आने लगे हैं। कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक में और नगर में आयोजित हो रहे मेले एवं उत्सवों में महाराष्ट्र, दिल्ली, हरियाणा सहित देशभर से श्रद्धालु कोरोना काल में दर्शन करने के लिए आ रहे हैं। इस बीच स्वास्थ्य टीम द्वारा की जा रही कोरोना जांच में बड़ी संख्या में कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में 36 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। इनमें सर्वाधिक 11 कोरोना के मामले महिला आश्रय सदन में मिले हैं। जबकि पूरे जनपद में 68 कोरोना संक्रमण केस सामने आए हैं।

वृन्दावन के देहात – 2, पुराना बजाजा- 1, चैतन्य विहार -3, किशोरपुरा, छटीकरा- 1, गौरा नगर- 1 प्रताप बाजार- 1, अटल्ला चुंगी- 1, ओमैक्स सिटी- 2, वृंदा अर्पाटमेंट, महिला आश्रय सदन- 11, केशवधाम- 1, सुनरख रोड-3, किशोरपुरा – 1, हरिदास नगर- 1, आनंद वाटिका- 1, बाँकेबिहारी कालोनी – 1

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments