हाथरस। उत्तरप्रदेश पंचायत चुनाव में भाजपा के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होते ही हाथरस जिले में राजनीति गलियारों में हलचल मची है। प्रदेश के पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय के परिवार में हो रहे कलह एक बार फिर खुलकर सामने आ गई। पहली बार रामवीर उपाध्याय ने प्रेस कान्फ्रेंस की और अपने छोटे भाई मुकुल उपाध्याय पर गंभीर आरोप लगाए। हालांकि मुकुल अपने भाई से माफी मांगते रहे। पूर्व मंत्री ने अपने छोटे भाई के लिए किए गए कार्यों और अपने त्याग को उजागर किया साथ ही ऐलान किया कि वार्ड 14 से मुकुल की पत्नी के सामने उनकी पत्नी पंचायत चुनाव लड़ाएंगे।
पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय ने अपने भाई मुकुल उपााध्याय पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस भाई को मैंने बुलंदी पर पहुंचाया, उसी ने मुझे कलंकित कर दिया। उन्होंने मुकुल के खिलाफ अपना पूरा गुबार निकाल दिया। उल्लेखनीय है कि लंबे समय से जिले के कद्दावर नेता रामवीर उपाध्याय के परिवार में कलह चल रही थी।
करीब डेढ़ साल पहले पहले एमएलसी मुकुल उपाध्याय ने रामवीर उपाध्याय पर गंभीर आरोप लगाए थे। इस बार रामवीर उपाध्याय ने उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। रामवीर उपाध्याय ने अपने आगरा रोड स्थित निवास पर अपने समर्थकों की बैठक बुलाई। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मुकुल को मैंने पढ़ाया- लिखाया, शादी कराई। इगलास में वर्ष 2004 के चुनाव में मुकुल को बसपा से टिकट दिलाकर चुनाव जितवाया।
सभी लड़ाई मैंने झेली। इसके बाद वर्ष 2007 के विधानसभा क्षेत्र में मुकुल क्षेत्र में नहीं रहे तो मुकुल चुनाव हार गए। इसके बाद भी मैंने इसे राज्यमंत्री का दर्जा दिलाया। प्रदेश में बसपा का कोआर्डिनेटर बनवाया। इसके बाद एमएसली का चुनाव लड़ाया। जब रुपये की जरूरत पड़ी तो रुपये देने के नाम पर हाथ खड़े कर दिए। काफी रुपया मेरा लग गया।
मैंने अपने बच्चों की एफडी तोड़ी, घर के जेवर बेचे। रामवीर ने कहा कि मैंने जब अपने रुपये मांगे तो ऐसा प्लाट दिखा दिया, जोकि झगड़े का था। इस प्लाट के कागजात मैंने एक मित्र को दिए। वह भी कागज लौटा गया और वह रुपये भी मुझे देने पड़े। इसके चक्कर में मेरी लखनऊ की कोठी, लखनऊ और नोएडा का प्लाट बिक गया। फिर मुकुल एमएलसी का चुनाव जीत गए।
रामवीर उपाध्याय ने कहा कि जब बहनजी ने इसे पार्टी से निकाला तो मेरे लिए यह कहा कि रामवीर व सीमा मेरा मर्डर करा देंगे। जिस भाई को बुलंदियों पर पहुंचाया। मेरी पत्नी ने अपने गहने बेचकर चुनाव में लगा दिए। परिवार के मान सम्मान के लिए सब कुछ किया, लेकिन मुकुल ने अपने कारनामों से हमारे ऊपर कलंक लगा दिया।
उन्होंने कहा कि मुकुल रहते तो ग्रेटर नोएडा में हैं। यहां जनता से उनका कोई संपर्क नहीं हैं, लेकिन चुनाव के वक्त यहां आ जाते हैं। उन्होंने कहा कि इस बार भी वार्ड नंबर 14 से रामेश्वर की पत्नी कल्पना निर्दलीय तैयारी कर रही थीं, लेकिन अब मुकुल ने अपनी पत्नी को भाजपा से टिकट दिला दिया। इसलिए मैंने अपनी पत्नी सीमा को वार्ड नंबर 14 से उतारने का फैसला किया है।
महिला आश्रय सदन में फूटा कोरोना बम, जनपद में फिर मिले 68 कोरोना पॉजिटिव
Posted by Neo News-Har Pal Ki Khabar on Sunday, 4 April 2021