मथुरा। गोवर्धन पशु पैंठ के सामने से एक व्यक्ति का अपहरण कर एक लाख रुपए की फिरौती मांगने का पुलिस ने खुलासा किया है। अपहरण कर फिरौती मांगने वाले दो लोगों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। अपह्रत महेश शर्मा को सकुशल बरामद कर लिया है। अपहरणकर्ताओं के पास से तमंचा, कारतूस भी बरामद किए हैं।
रविवार को एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने पत्रकार वार्ता कर बताया कि गोवर्धन में पशु पैंट के सामने मथ्ुारा रोड से दो अप्रेल को महेश शर्मा पुत्र बाबूलाल बख्शी का अपहरण हो गया था। अपहरणकर्ताओं ने मोबाइल नंबर 8475041260 से कॉल कर अपह्रत महेश के परिजनों से एक लाख रुपए की फिरौती मांगी गई। इस मामले में रिश्तेदार राकेश कौशिक निवासी अहमदपुर ने गोवर्धन थाने में केस दर्ज कराया। पुलिस जांच पड़ताल में लगी। सर्विलांस टीम की सक्रीयता से अपहरणकर्ताओं की लोकेशन का पता लगाया गया।
पुलिस टीम ने एसओजी टीम के साथ मिलकर कौंथरा कुम्हेर रोड स्थित आशादीप इंटर कॉलेज पहुंची। यहां पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस ने अपह्रत महेश को सकुशल बरामद कर लिया और अपहरणकर्ता पे्रम सिंह जाटव एवं इसका भाई राजबहादुर पुत्रगण भंवर सिंह निवासी कंचनपुरा थाना कुम्हेर को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े दोनों अपहरणकर्ताओं के पास से दो तमंचा, 10 कारतूस, दो कारतूस खोखा भी बरामद किए हैं।
वृंदावन में आज महामण्डलेश्वर सहित 36 कोरोना पॉजिटिव, जिलेभर में 68 नए मिले
Posted by Neo News-Har Pal Ki Khabar on Saturday, 3 April 2021