कोसीकलां। बठैन पुलिस चौकी क्षेत्र के अन्तर्गत नत्थी कालोनी में पांच साल के बच्चे के साथ पड़ौस के युवक कुकर्म करने किया। पीड़ित बच्चे के पिता ने आरोपी युवक के विरुद्ध रविवार को एफआईआर दर्ज कराई है।
पीड़ित पांच साल के बच्चे के पिता ने कॉलोनी में ही रहने वाले रबदिल पुत्र असरफ पर कुकर्म का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि पांच वर्ष का बच्चा अपने घर के बाहर खेल रहा था। तभी तभी पड़ौस में रहने वाले आरोपी रबदिल ने उसके साथ गलत काम कर दिया। बच्चे के घर पहुंचने पर परिजनों क८ो इस बात का पता चला तो वह चौंक गए।