महावन। मनोहर पुर के बंद मकान में चल रहे जुआ घर का खुलासा कर दो दर्जन लोगों के साथ फड़ से दो लाख रुपए बरामदगी दर्शा रही हो। लेकिन गांव और आसपास के क्षेत्रों में पुलिस के खुलासे से कई गुना बड़ा जुआ पकड़ा गया बताया जा रहा है
महावन के मनोहरपुर क्षेत्र में चर्चा है कि मनोहर पुर जिस बंद मकान में जूआघर चल रहा था। उसमें काफी समय से मथुरा और आसपास के क्षेत्रों के जुआरियों के साथ-साथ हाथरस, अलीगढ, इगलास सहित कई जिलों से कई धन्ना सेठ और जुआरी जुआ खेलने आ रहे थे। मथुरा जनपद में एक बड़ा जुआघर का रुप लेने वाले मनोहर पुरा के इस बंद मकान में एक-दो नहीं बल्कि 20 लाख रुपए का जुआ हर दिन खेला जात है।
सूत्रों का कहना है कि पुलिस के छापामार कार्रवाई के दौरान भी फड़ से बड़ी रकम पुलिस के हाथ लगी है। कहा जा रहा है कि करीब 20 लाख रुपए पुलिस ने फड़ से बरामद किए हैं। लेकिन पुलिस ने दो दर्जन लोगों के इस जुआ में दो लाख रुपए की बरामदगी दर्शायी है। इससे पुलिस को बंद मकान में जुआघर में छापेमारी से मोटा फायदा होने पर पुलिस ने जुआ को लेकर गंभीर धाराआें में मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। जबकि नाल चलाने वाले मकान मालिक के विरुद्ध किसी तरह की कानूनी कार्रवाई नहीं की गई।
पुलिस की छापामारी के बाद से ही मनोहरपुरा से लेकर मथुरा तक जुआरियों के बीच इस तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। लोगों में चर्चा है कि यदि पुलिस इसका ईमानदारी से खुलासा करती तो मथ्ुारा का और बड़ा खुलासा हो सकता था।