मथुरा। अपने को भगवान कृ़ष्ण का वंशज बताते हुए श्रीकृष्ण जन्म स्थान के पूर्ण स्वामित्व को लेकर की गई अपील पर अदालत ने सुनवाई की तारीख 30 अप्रेल दी है। वहीं याचिकाकर्ता ने अदालत के समक्ष अपनी जानमाल को खतरा बताते हुए सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की की है।
सोमवार को श्रीकृष्ण जन्म भूमि के पूर्ण स्वामित्व के मामले में की गई अपील पर सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में सुनवाई की गई। अपीलकर्ता लखनऊ सरोजनी नगर थाना क्षेत्र निवासी मनीष यादव ने अपने को भगवान कृष्ण का वंशज बताते हुए श्रीकृष्ण जन्म भूमि के पूर्ण स्वामित्व के दावे पर सुनवाई में दौरान प प्रतिवादी पक्ष श्री कृष्ण जन्मस्थान सेवा ट्रस्ट, श्री कृष्ण जन्मस्थान सेवा समिति और शाही ईदगाह मस्जिद मथुरा जाहिर हुए। कोर्ट के आदेश पर तीनों पार्टियों को दावे की कॉपी दी गई है।
वहीं याचिकाकर्ता मनीष यादव ने अपनी जान को खतरा होने की बात अदालत में कही है। उसने कहा कि मुकदमे की विषयवस्तु और जनभावनाओं से जुड़ा मुद्दो हाने के कारण उन्हें अपने जान का खतरा एक विशेष समुदाय के लोगोंसे बना रहताा है। उन्होंने अदालत को एक प्रार्थनापत्र देकर उनकी सुरक्षा मुहैया कराए जाने की मांग की है। अदालत ने इस केस की सुनवाई की अगली तारीख 30 अपे्रल दी है।