मथुरा। जनपद में कोरोना वायरस से संक्रमण फैलने का खतरा लगातार बढता ही जा रहा है। पिछले एक दिन में 60 कोरोना पाजिटिव केस सामने आए हैं। इनमें वृन्दावन में 17 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। काबिलेगौर बात है कि जहां एक तरफ मथुरा में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है, लेकिन जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना की गाइड लाइन का पालन कराने का प्रयास नहीें किया जा रहा है।
मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा है। कोरोना के सभी नियम यहां ध्वस्त हो रहे हैं। वहीं मेला और आयोजनों पर भी किसी तरह का नियंत्रण नहीं है। मथुरा में अधिकांश लोग फेसमास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और सेनेटाइज नहीं कर रहे हैं। न ही स्वास्थ्य अधिकारियों का इस ओर ध्यान है।
मथुरा में कृष्णा नगर, महाविद्या कॉलोनी- 3, केडी मेडिकल कॉलेज की लैब से , मंडी रामदास, राधापुरम एस्टेट, कांकड़ी घड़ी, रामघड़ी बांगर, दलपत खिड़की, गताश्रम टीला, टाउनशिप-8, कृष्णापुरी चौराहा, जयसिंहपुरा, लड्डूवाली धर्मशाला-3, राधानगर, विजय नगर-3, डेंपियर नगर- 2, अंतापाड़ा, नंद चौक गोकुल, टेंक चौराहा, संतोषपुरा, शांतिनगर, हनुमान नगर, नटवर नगर, राधिका विहार, जीएलए यूनीवर्सिटी, बसई खुर्द, बरसाना, चित्तौड़गढ एवं अरुणाचल प्रदेश का एक-एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया।
वृ़ंदावन में मंदाकिनी, अहीरपाड़ा, श्री सदन, एनआरआई ग्रीन, छटीकरा, गिर्राज नगर कालोनी, केशव कुंज, वृद्धा आश्रम-2 महिला आश्रय सदन-6, वृंदावन में बरौली का एक व्यक्ति, श्रीकृष्णा ग्रीन।
श्री कृष्ण जन्मभूमि पूर्ण स्वामित्व के अपीलकर्ता को जान का खतरा, अदालत से मांग सुरक्षा
Posted by Neo News-Har Pal Ki Khabar on Monday, 5 April 2021