करौली। यदि आप करौली स्थित सुप्रसिद्ध कैला देवी मंदिर की यात्रा का प्लान बना रहे हैं तो बिल्कुल न बनाएं। क्यों कि वैश्विक महामारी के चलते सुप्रसिद्ध कैला देवी मंदिर कभी भी बंद हो सकता है।
करौली स्थित कैला देवी मंदिर के प्रबंधक महेश चन्द्र शर्मा ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि कोरोना महामारी का प्रकोप फिर से बढने लगा है। जनजीवन की सुरक्षा के लिए परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार के मार्ग दर्शन के अनुसार देवी भक्त कोरोना का प्रकोप समाप्त होने तक अपनी यात्रा का कार्यक्रम न बनाएं। क्यों कि कोरोना महामारी के चलते कैला देवी मंदिर के दर्शन कभी भी बंद हो सकते हैं।