लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। भाजपा के संगठन महामंत्री सुनील बंसल कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। उनका एंटीजेन टेस्ट किया गया जिसमें कोरोना संक्रमण निकला है। सुनील बंसल को भाजपा के प्रदेश कार्यालय में ही क्वारंटीन किया गया है। वहीं लखनऊ के प्रतिष्ठित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के वीसी सहित 40 डॉक्टर कोरोना संक्रमित होने से हड़कंप मच गया है।
बता दें मंगलवार को लखनऊ के केजीएमयू के कुलपति डॉ. विपिन पुरी और चिकित्सा अधीक्षक डॉ हिमांशु के साथ संस्थान के 40 अन्य डॉक्टर पॉजिटिव पाए गए। इनमें सर्जरी विभाग में 20 डॉक्टर, जबकि यूरोलॉजी विभाग में 9 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग में भी तीन डॉक्टर संक्रमित मिले हैं। इसके अतिरिक्त अन्य चिकित्सक स्टाफ के भी संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। ये सभी डॉक्टर कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज़ ले चुके हैं। केजीएमयू में संक्रमित ज्यादातर डॉक्टरों ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज 25 मार्च को ले ली थी।