मथुरा। गन्ने का रस गर्मियों के लिए जहां स्वाद के लिए पीते हैं। वहीं वह स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद भी होता है। लेकिन कोरोना काल में गन्ने का रस सेहत को बड़ा नुकसान पहुंचा सकता है। बर्फ डालकर गन्ने के रस न पीएं। क्यों कि इसके पीने से कोरोना संक्रमण का खतरा बन सकता है। जी हां, हमारे रिपोर्टर राजेश सोलंकी ने जिला अस्पताल के डा. सुशील कुमार से बात की तो उन्होंने कोरोना काल में इसे नुकसानदेह बताया है।
महर्षि दयानंद सरस्वती जिला अस्पताल के डाक्टर सुशील कुमार ने बताया है कि बदलते हुए मौसम में आम जनमानस को ठंडी चीजों से बच कर रहना चाहिए। बाजार में बिक रहे पेय पदार्थ जैसे गन्ने का रस एवं बाजार में बिकने वाला अन्य पेय पदार्थ स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। क्योंकि व्यक्ति गर्मियों के दिनों में बाजार में ठंडा पेय पदार्थ पीता है जिससे गले में परेशानी होती है और स्वास्थ खराब होता चला जाता है। कोरोना के लक्षण भी उत्पन्न हो जाते हैं। इसलिए इन दिनों ठण्डी, बर्फ डालकर गन्ने का रस एवं अन्य पेयपदार्थ न लें।