मथुरा। नरहौली गांव में एक लाख से ऊपर के बकाएदार की बिजली काटने पहुंची टीम को स्थानीय लोगों ने बंधक बना लिया और गाली गलौज की। एसडीओ औरंगाबाद के साथ धक्का-मुक्की कर दी। टीम से मोबाइल छीन जबरन बिजली जुड़वा ली गई। बाद में पुलिस बल के साथ गए इंजीनियरों ने टीम ने 24 बकाएदारों की विद्युत आपूर्ति काटवाई। इस घटना से गांव मे अफरा-तफरी मची गई।
बुधवार को एसडीओ औरंगाबाद सचिन द्विवेदी अपने अधीनस्थ इंजीनियर शैलेन्द्र अग्रवाल, भगवान सिंह एवं स्टाफ के साथ नरहौली गांव पहुंचे। यहां एक लाख से ऊपर के बकाए पर कनेक्शन धारक की सप्लाई टीम ने काटी। इससे आक्रोशित कनेक्शन धारक ने क्षेत्रीय लोगों को एकत्रित कर लिया और टीम को घेराव कर बंधक बना लिया।
एसडीओ औरंगाबाद सचिन द्विवेदी के साथ धक्का-मुक्की की। टीम से मोबाइल छीन लिया गया और गाली गलौच करते हुए जबरन लाइट जुड़वा ली। स्थिति को देख किसी प्रकार टीम लौट आई और चीफ इंजीनियर आनंद प्रकाश,एसई प्रभाकर पांडेय, एक्सईएन फस्र्ट सचिन कुमार शर्मा को अवगत कराया। बिजली निगम के अधिकारियों ने एसडीएम सदर एवं पुलिस अधिकारी को घटनाक्रम की जानकारी दी।एसडीओ औरंगाबाद सचिन द्विवेदी ने इस मामले में स्थानीय थाने में तहरीर दे दी है।