Friday, October 18, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़हरिद्वार में धूमधाम से निकाली गई प्रवेश मंगल शोभायात्रा

हरिद्वार में धूमधाम से निकाली गई प्रवेश मंगल शोभायात्रा

हरिद्वार। कुम्भ महापर्व में ज्योतिष एवं शारदा पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद महाराज की प्रवेश मंगल शोभायात्रा गुरूवार को धूमधाम के साथ निकाली गई। मेलाधिकारी और पुलिस अधिकारियों ने शंकराचार्य और शोभायात्रा में शामिल संतों का भी जोरदार स्वागत किया।


गुुरुवार प्रात: शोभायात्रा शंकराचार्य मठ कनखल से प्रारंभ होकर सिंहद्वार, शंकर आश्रम, चंद्राचार्य चैक, परशुराम चैराहा, मालवीय चैराहा, देवपुरा, निरंजनी-तुलसी चैक होते हुए शिवमूर्ति पहुंची। शोभायात्रा के शुरुआत में मेलाधिकारी दीपक रावत, पुलिस महानिरीक्षक संजय गुंज्याल ने शिवमूर्ति तिराहे पर शोभायात्रा का स्वागत किया। उन्होंने साधु-संतों को फूल माला पहनाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। जगह-जगह भक्तों ने भी शोभायात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।

मेलाधिकारी दीपक रावत ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि हमें शंकराचार्य और संतों का सानिध्य प्राप्त हुआ उनका स्वागत सत्कार करने का अवसर मिला।


इस असर पर ज्योतिष एवं शारदा पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद महाराज, मठ-मंदिर सलाहाकार समिति के अध्यक्ष सुबुद्धानंद ब्रह्चारी, ब्रह्चारी रामानंद, स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद, स्वामी साधनानंद ब्रह्चारी, स्वामी ऋषिश्वरानंद, स्वामी कल्याणदेव, ब्रह्चारी श्रवणानंद, स्वामी नारायणानंद, सतपाल ब्रह्चारी का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान परशुराम अखाड़े के पदाधिकारियों का भी स्वागत किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments