मथुरा। कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए युवा व्यवसाई समिति द्वारा भरतपुर गेट चौराहे पर जागरूकता अभियान चलाया गया। इसमें लोगों को बढते कोरोना से बिगड़ते हालातों के बारे में बताते हुए कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रति लोगों को जागरुक किया है। समिति के पदाधिकारियों ने लोगों को मास्क भी वितरित किए।
जागरुकता अभियान का नेतृत्व समिति के नगर महामंत्री सुनील कुमार अग्रवाल संयुक्त महामंत्री रामचंद्र खत्री युवा नगर मंत्री विवेक मित्तल वरिष्ठ मंत्री शशि भानु गर्ग ने किया गया। मास्क वितरण कार्यक्रम में उपस्थित इंस्पेक्टर कोतवाली सूरज प्रताप शर्मा ने व्यापारियों एवं आम जनता से मास्क पहनने व कोविड 19 के नियमों का पालन करने की अपील की
इस अवसर पर भरतपुर गेट कोतवाली रोड युवा व्यवसाई समिति के अध्यक्ष विशाल गोयल ने कहा कि कोविड-19 का दूसरा प्रकोप पहले से भी अधिक खतरनाक है। उन्होंने व्यापारियों एवं आम जनता से मास्क पहने व कोविड-19 के नियमों का पालन करने की अपील की है ।
महामंत्री विनोद अग्रवाल बंटी ने 45 साल से अधिक उम्र के व्यापारियों से अपील की है कि वह कोरोना वैक्सीन अवश्य लगवाएं। मास्क वितरण कार्यक्रम में भरतपुर गेट चौकी प्रभारी सोनू कुमार, नरेश खंडेलवाल ,तरुण खंडेलवाल ,कपिल अग्रवाल ,निर्जल शर्मा ,पीयूष अग्रवाल, विपुल सिंघल, ललित नाथानी, अभिषेक गुप्ता,रौनक बंसल ,मोहम्मद नाजिम, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।