कोसीकलां। बर्तन एसोसिएशन के पदाधिकारियों की एक बैठक गुरुवार देर शाम मुख्य बाजार स्थित खरौट पर सम्पन्न हुई। जिसमें बर्तन एसोसिएशन के 14 बर्तन व्यापारियों ने हिस्सा लिया। बैठक में एसोसिएशन से संबंधित कई प्रस्तावों पर चर्चा करते हुए उन पर कार्य करने के लिए विचार विमर्श किया गया।
शुक्रवार के दिन बर्तनों की दुकानों की पूर्ण रूप से बंदी, किसी भी प्रकार का चोरी का माल न खरीदना, सामान को कम ज्यादा मूल्यों में ना बेचना, दुकानदारों का आपस में सहयोग करना आदि प्रस्तावों पर सभी ने एक राय से सहमति जताई। इस दौरान बर्तन एसोसिएशन कमेटी का गठन भी किया गया। जिसमें सुरेश चंद शर्मा को अध्यक्ष, गोपाल प्रसाद को मंत्री जगमोहन को संयोजक तथा इंद्रसेन को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया।
बैठक में मुख्य रूप से मोहन स्वरूप, कैलाश चंद, हरिशंकर, तुलसीराम, बालकिशन, घनश्याम, राधाकृष्णन, प्रेमचंद, महेश, अयूब आदि उपस्थित रहे।। इस संबंध में कमेटी के पदाधिकारी मोहन स्वरूप ने जानकारी दी।
अगर ये गलती की तो बंद हो जाएगा EPFO अकाउंट, जानें फिर कैसे मिलेंगे पैसे
Posted by Neo News-Har Pal Ki Khabar on Friday, 9 April 2021