लखनऊ। इस्लामिक सेंटर ऑफ इण्डिया फरंगी महल के चेयरमैन मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने रमजान और नमाज को लेकर एडवाइजरी जारी की है। साथ ही मुस्लिम अनुयायियों से अनुरोध किया है कि रमजान एडवाइजरी के साथ कोरोना गाइड लाइन का पालन करें।
डेढ पारे की तरावीह की नमाज का करें इंतजाम-
इस्लामिक सेंटर ऑफ इण्डिया फरंगी महल के चेयरमैन मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा कि एडवाइजरी जारी करने का सही मतलब यह है कि इस वक्त कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बेअंदाजा तरीके से बढ रहे हैं। इसलिए सबकी खैरियत जरुरी है। इसलिए रमजान में डेढ पारे की तरावीहकी नमाज की जाए। ताकि नमाज में शामिल लोग नाइट कफ्र्यू से पहले अपने घरों को पहुंच सकें।
रमजान की एडवाइजरी
रमजान में कोविड प्रोटोकॉल पर अमल करें
रमजान के रोजे फर्ज हैं, सारे मुसलमान रोजे रखें
तरावीह जो रमजान में सुन्नत मुअक्किदा है उसका एहतिमाम जरुर करें
मस्जिदों में तरावीह में डेढ़ पारे ही पढ़़े जाएं, ताकि नमाजी घर पहुंच जाएं
मस्जिद में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें
सेहरी के लिलए लाउडस्पीकर का प्रयोग न करें
इफ्तार में भी सौ से अधिक लोग जमा न हों
इफ्तार में इस बीमारी के अन्त के लिए दुआ जरुर करें
गरीबों के लिए इफ्तारी करने वाले इस साल भी मस्जिदों में इफ्तारी का आयोजन करें
इफ्तार पार्टियां करने वाले इस बार इस रकम या इसकाा राशन गरीबों को दें
जकात फर्ज है, जकात जरुर अदा करें