मथुरा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर के जिले में आचार संहिता लागू हो गई है। इसके तहत किसी भी राजनीतिक पार्टी की प्रचार सामग्री और राजनीतिक झंडे, हार्डिंग पर रोक लगी है। इसके बावजूद मथुरा ब्लॉक में आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है। सत्तासीन पार्टी के बड़े-बड़े होर्डिंग लगे हैं। इन्हें प्रशासनिक अधिकारी भी अनदेखा कर रहे हैं। वहीं विरोधी दलों में इसे लेकर चर्चा बनीं हुई है।
मथुरा ब्लॉक पर जहां पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर अफसरों काा आना जाना लगा रहता है। उनकी आखों के सामने आने वाले एक सत्तासीन दल के विशाल होर्डिंग लगे हैं। जो कि योजनाओं का बखान करते हुए नजर आ रहे हैं । इसी के साथ जब गेट पर एंट्री करते हैं तो यहां पर निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख एवं उनके पति तथा अन्य भाजपा नेताओं के भी बड़े-बड़े फोटो सहित होर्डिंग लगे हुए हैं। जिससे कि साफ तौर पर पता चलता है कि जब पंचायत चुनाव के केंद्र पर ही आचार संहिता की धज्जियां उड़ रही हो तो आखिरकार अन्य क्षेत्रों का क्या हाल होगा।
ब्लॉक पर तैनात बीडीओ श्वेतांग पांडे ने बताया कि अति शीघ्र लगे होर्डिंगों को हटा लिया जाएगा। इस संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है।
आज से चलेंगी 4 शताब्दी और एक दुरंतो समेत कई ट्रेनें, जानिए टे्रनों का टाइमटेबल
Posted by Neo News-Har Pal Ki Khabar on Friday, 9 April 2021