Saturday, November 23, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़सीएमओ कार्यालय पर कोरोना गाइड लाइन की उड़ाई जा रही धज्जियां

सीएमओ कार्यालय पर कोरोना गाइड लाइन की उड़ाई जा रही धज्जियां

मथुरा। जिले की स्वास्थ्य सेवाआें का केन्द्र मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में लगातार कोविड-19 की गाइड लाइन की अनदेखी की जा रही है। सीएमओ कार्यालय में कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद भी सेनेटाइजेशन, फेस मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। जबकि स्वास्थ्य अधिकारी लोगों को इन नियमों का पालन करने की सीख दे रहा है।

सीएमओ कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी और अधिकारी अधिकांश बगैर फेस मास्क लगाए और सोशल डिस्टेंंसिंग का ख्याल नहीं रख रहे हैं। वहीं कार्यालय में आने वाले लोगों को भी सेनेटाइज नहीं किया जा रहा है। गेट पर उनकी निगरानी करने वाला भी कोई नहीं है। यही कारण है कि सीएमओ कार्यालय में भी कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

सीएमओ कार्यालय में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से लोग अपनी समस्या और कार्यो को लेकर पहुंच रहे हैं। लेकिन कार्यालय के गेट पर उन्हें सेनेटाइज करने और मुंह पर मास्क लगाने की कहने पर कोई कर्मचारी तैनात नहंीं है। लोग बिना मास्क लगाए और सेनेटाइज किए कार्यालय में आवागमन कर रहे हैं। जबकि जिले में लगातार कोरोना वायरस से संक्रमण तेजी से फैल रहा है। संक्रमण की रोकथाम के प्रयास किए जा रहे हें।

सीएमओ डा. रचना गुप्ता ने कहा कि सीएमओ ऑफिस का कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद कल सेनेटाइजेशन करा दिया गया है और आज भी सेनेटाइजेशन दो बार किया गया है। सीलिंग और लोगों के आने जाने का जो कोरोना नियम है। वह ऑफिस पर लागू नहीं होता है। यदि यह ऑफिस ही बंद हो गया तो जिले में कोरोना एवं स्वास्थ्य से जुड़े जो कार्य हैं वह भी बंद हो जाएंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments