Monday, April 14, 2025
HomeUncategorizedफिल्म अभिनेता सतीश कौल का कोरोना संक्रमण से लुधियाना में निधन

फिल्म अभिनेता सतीश कौल का कोरोना संक्रमण से लुधियाना में निधन


लुधियाना। फिल्म अभिनेता सतीश कौल का कोरोना संक्रमण के चलते शनिवार को निधन हो गया। सतीश कौल दरेसी के एक अस्पताल में उपचार करा रहे थे। आर्थिक हालातों से जूझ रहे फिल्म अभिनेता को वर्ष 2019 में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने उन्हें पांच लाख रुपये का चेक देकर मदद की थी। सतीश कौल ने 300 से ज्यादा हिंदी और पंजाबी फिल्मों में अभिनय कियाा है।

जनवरी 2019 में सतीश कौल की हालत के बारे में पता चलने पर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ट्वीट कर उनको मदद देने का भरोसा दिया था। इसके बाद लुधियाना के लिए डिप्टी कमिश्नर खुद सतीश कौल से मिलने पहुंचे थे। डीसी ने सतीश कौल से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को रिपोर्ट दी। इसके बाद पंजाब सरकार ने सतीश कौल को पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments