मथुरा। शनिवार देर शाम मथुरा जंक्शन के गेट नंबर 2 पर 4 साल का मासूम अचेतावस्था में मिला। यात्रियों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। डॉक्टरों की देखरेख और प्राथमिक उपचार के बाद मासूम की हालत में सुधार आ रहा है।
डॉ. रमन कुमार ने बताया कि शनिवार की देर शाम 4 साल का अज्ञात मासूम जिला अस्पताल में उपचार के लिए आया है। जो कि बेहोशी की हालत में था। उसका उपचार किया तो मासूम को होश आ गया है। लेकिन वह अपने बारे में कुछ बता नहीं पा रहा है । मासूम की हालत देखते हुए प्रतीत हो रहा है जन्म से ही मासूम मानसिक रूप से ठीक नहीं है।
अस्पताल द्वारा लावारिस अवस्था में बच्चे मिलने की सूचना चाल्डन लाइन की टीम को दी गई है। चाइल्डलाइन की टीम जिला अस्पताल पहुंची और मासूम का हाल जाना। फिलहाल 4 वर्षीय मासूम का जिला अस्पताल में ही उपचार चल रहा है और स्वस्थ होने के बाद उसे बाल संप्रेक्षण गृह में भेज दिया जाएगा।