Wednesday, April 23, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़श्री बाँकेबिहारी के दर्शनों के श्रद्धालुओं को करना होगा ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन

श्री बाँकेबिहारी के दर्शनों के श्रद्धालुओं को करना होगा ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन

वृंदावन। पुलिस एवं प्रशासन की सख्ती के बाद बांकेबिहारी मंदिर प्रबंधन गहरी नींद से जागा है। अब श्रद्धालु ऑन लाइन रजिस्टे्रशन करने क बाद ही श्रीबांकेबिहारी मंदिर में दर्शन कर सकेंगे। कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए मंदिर प्रबंधन ने यह फैसला लिया है।


श्रीबांकेबिहारी मंदिर के प्रबंधक प्रशासन मुनीष कुमार ने रविवार को कोरेना संक्रमण को फैलने से रोकने और श्रद्धालुओ की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बड़ा कदम उठाया है। मंदिर प्रबंधन द्वारा जारी प्रेसनोट के अनुसार बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन करने के लिए देशभर से आने श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए ऑन लाइन रजिस्टे्रेशन करना होगा। रजिस्टे्रेशन के पश्चात मंदिर में तभी प्रवेश मिलेगा जब श्रद्धालु निवास प्रमाणपत्र या आधार कार्ड मंदिर के द्वार पर दिखाएंगे।

मंदिर के प्रबंधक प्रशासन ने बताया कि एक बार में पांच श्रद्धालु ही मंदिर में प्रवेश कर कसेंगे। सुबह और शाम में करीब 2000 श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा। श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश करने के दौरान कोविड-19 के नियमों का पालन करना होगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments