मथुरा। नव संवत्सर की पूर्व संध्या पर मथुरा के बीएसए कॉलेज में नववर्ष मेला समिति के द्वारा दो दिवसीय मेले का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि प्रदेश के कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी शािमल हुए। मेले में खाने-पीने की स्टॉल लगाई गई। लेकिन मेला में कोविड- 19 के चलते कम संख्या में ही लोग पहुंच सके।
मेला में विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई, इनमें छात्र छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। मेला के समान पर सभी विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए गए। वही इस मेले में राजस्थान के मशहूर कठपुतली नृत्य मुख्य रूप से आकर्षण का केंद्र रही।
कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने बताया कि आज हिंदू वर्ष यानि नव संवत्सर का शुभारंभ हुआ है। हिंदू वर्ष का शुभारंभ कैसे होता है, इस बारे में लोगों को खासकर युवा पीढी को पता चले इसके लिए मेला का आयोजन किया जाता है।
फसल को काटने को लेकर पुलिस और किसान महिलाओं के बीच खींचतान, वीडियो वायरल, विरोधी दल सक्रीय
Posted by Neo News-Har Pal Ki Khabar on Tuesday, 13 April 2021