लखनऊ। यूपी में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के मामले 18021 सामने आए हैं। राजधानी लखनऊ में 5382 लोग कोरोना की चपेट में आ गए हैं। कोरोना से एक दिन में 85 लोग अपनी जान गवां दी है। इनमें से लखनऊ में 18 लोगों की मौत हो गई है। यूपी के लिए चिंता की बात यह है कि पिछले एक दिन में मात्र 3474 लोग ही अस्पतालों से डिस्चार्ज हो सके हैं। कोरोना संक्रमण की गति स्वस्थ्य होने वाले लोगों की तुलना में बहुत कम है।
