Monday, April 7, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़झूलेलाल जयंती पर सिंधी समाज ने भजन प्रस्तुति के साथ जमकर किया...

झूलेलाल जयंती पर सिंधी समाज ने भजन प्रस्तुति के साथ जमकर किया नृत्य

मथुरा। सिंधी समाज ने डेंपियर नगर स्थित गोधरी धाम भगवान झूलेलाल मंदिर मेंं झूलेलाल जयंती धूमधाम के साथ मनाई। इसमें समाज की महिलाओं ने भजन प्रस्तुत प्रस्तुत करने के साथ ही जमकर नृत्य किया। इसके पश्चात भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया।

वहीं सिंधी समाज के घर-घर में भगवान झूलेलाल की आरती ओम जय दूलह देवा स्वामी जय दूलह देवा, पूजा कनि था प्रेमी सेवा कनि था प्रेमी, सिदिकु रखी सेवा और पंजड़ा हाजुरू लाल दरिया ते, तुहिंजी अच्छी गुलजारी वाह वाह जैसे सिंधी भाषा में भजन गाए जा रहे हैं। इस बीच अमरलाल के जयकारे लगाकर मनोकामना प्राप्ति का आशीर्वाद मांगा जा रहा है। लोग कोरोना महामारी से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना भी कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments