लखनऊ। यूपी में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए अब यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को आगे बढ़ाने की मांग जोर पकड़ने लगी है। पीएसपी लोहिया प्रमुख शिवपाल यादव ने भी बोर्ड परीक्षाओं को टालने की सरकार से मांग की है। शिवपाल यादव ने कहा है कि कोरोना के प्रकोप को देखते हुए 8 मई से शुरू होने वाली 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का आगे बढ़ाया जाना चाहिए।
शिवपाल यादव ने ट्वीट किया है, “उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण और इससे होने वाली मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप, वर्तमान हालात, अनिश्चितता व संशय को देखते हुए 8 मई से शुरू होने वाली यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को स्थिति सामान्य होने तक आगे बढ़ाया जाना चाहिए।”