Wednesday, April 23, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़मथुरा-वृंदावन की गलियों में बेकाबू हुआ कोरोना, 130 नए कोरोना मरीज मिले

मथुरा-वृंदावन की गलियों में बेकाबू हुआ कोरोना, 130 नए कोरोना मरीज मिले

मथुरा। जनपद में कोरोना वायरस बेकाबू हो गया है। वृंदावन के रमणरेती क्षेत्र सहित 15 क्षेत्रों में कोरोना के नए मरीज पाए गए हैं। इसके साथ ही जिले में 130 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। यूपी के सीएम योगी के आदेश पर मथुरा में सख्ती बरतने के बाद भी लोग बेपरवाह नजर आ रहे हैं। अभी अस्पताल, सरकारी दफ्तर, बस स्टेशन सहित भीड़ वाले स्थानों पर कोविड-19 के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। जिले में एक्टिव केसों का आकड़ा एक हजार के पार पहुंच गया है। जबकि अब तक 123 लोगों की मौत हो गई है।

मथुरा में यहां मिले नए कोरोना मरीज

मथुरा- खरिया गांव, कृष्णा नगर, गांधी नगर-कृष्णा नगर, गुरु नानक नगर, कृष्णापुरम आवासीय कालोनी, मुकन्द हाउस- डेंपियर नगर, गोकुल बैराज, राधावैली, डेंपियर नगर, गोविंद नगर, जी कॉटेज- हरिद्वार का एक व्यक्ति, चूना-कंकड़, टाउनशिप, शांति निकेतन-मधुवन एंक्लेव, एम आर नगर, अशोका सिटी, महादेव घाट- सदर बाजार, लाडपुर, नौहझील, वेटनरी हॉस्पीटल-चौमुहां, वेटनरी -रसुलपुर, सीएमओ ऑफिस, ताजपत्ती, कृष्णा नगर, प्रहलाद नगर, बिरला मंदिर, नन्दगांव पुलिस चौकी के पीछे, सीता नगर-सिकंदरा आगरा, मोहन नगर, बिचपुरी, नगला बैंसा, पानीगांव, आचार्य नगर, राल, कुसुम वाटिका, जगदम्बा कॉलोनी, गिरिराज वाटिका, बेलन गंज, गांठौली, एसबीआई- राधाकुण्ड, बल्देव, नींम गांव, अखाड़ा गोवर्धन, पशु पैंट गोवर्धन, चावड़ वाली गली-दामोदरपुरा, सीएचसी नौहझील, गोविन्दपुरा ओमैक्स सिटी, छाता, वेस्ट प्रताप नगर,बेनीवाल कालोनी-कोसीकलां, नगला राम सिंह-बल्देव, जनरल गंज, गोविंद विहार, राधानगर, काशीराम कालोनी, लेन वाली गली, विक्रम कालोनी-अलीगढ से एक व्यक्ति, राजसिटी कॉलोनी, काशीराम कालोनी-टाउनशिप, रामनगर-कृष्णा नगर, टेकमैन सिटी, केडी डेंटल हॉस्पीटल की लैब से, सिविल लाइन, राधावैली, बल्देवपुरी, प्रोफेसर कालोनी, नटवर नगर, इब्राहिमुर- बल्देव, पुरानी आबकारी सदर, राधापुरम बीएसएनएल कालोनी, बोहरे नगर-भूतेश्वर, थोक भोज-राल, शास्त्री नगर, गिरिराज वाटिका, चन्द्रलोक कालोनी, टेकमैन सिटी, जयगुरुदेव आश्रम, चंदन वन, गायत्री डांक घर, चन्द्रपुरी, आर्य नगर, गोविन्द नगर, गुजरात एक व्यक्ति, शाही सराय-फरह, केडीएमसी, राया, आयरा खेड़ा, बल्देव में कोरोना के मरीज मिले हैं।

वृंदावन में मिले कोरोना के मरीज

वृंदावन- सर्राफ हॉस्पीटल, अद्वैतवट, मदनमोहन घेरा, अखण्ड आश्रम, रानी मठ, पुष्पांजलि फेज-1, इस्कॉन टेंपल के पास, मदनमोहन मंदिर, गुरुकुल रोड, ब्रज हैल्थ केयर हॉस्पीटल ओमैम्स सिटी, आनन्द वाटिका, इस्कॉन के पास, सुनरख बांगर, ललिता- संत कालोनी में कोरोना के मरीज मिले हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments