Sunday, November 24, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़कल्पतरु ग्रुप के मालिक जालसाज जयकृष्ण राणा की कोरोना से मौत

कल्पतरु ग्रुप के मालिक जालसाज जयकृष्ण राणा की कोरोना से मौत

मथुरा। कई राज्यों के किसान और निवेशकों का करोड़ों रुपये लेकर भूमिगत रहे कल्पतरु ग्रुप ऑफ कंपनीज के मालिक जयकृष्ण सिंह राणा की कोरोना से मौत चंदन वन निवासी जेके सिंह राणा कोरोना संक्रमित हो गया था। कोरोना से संक्रमित होने पर उसे नयति अस्पताल में भर्ती कराया गया। शुक्रवार रात को उसकी मौत हो गई।

जयकृष्ण सिंह राणा ने चिट फंड कंपनियां खोलकर गुजरात, यूपी, हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में अपना नेटवर्क फैलाकर एजेंटों के माध्यम से निवेशकों से कंपनी में करोड़ों रुपये की रकम जमा कराई थी। उसके खिलाफ थाना फरह में 45 से अधिक मुकदमे दर्ज थे। पुलिस ने जेके राणा की गिरफ्तारी पर 15 हजार रुपये का इनाम और भगोड़ा भी घोषित कर दिया था।

जयकृष्ण सिंह राणा ने कल्पतरु ग्रुप ऑफ कंपनीज का मालिक था। उसने कल्पतरु बिल्डटैक कंपनी का मुख्यालय थाना फरह के गांव चुरमुरा पर खोला था। जेके सिंह राणा ने गुजरात, यूपी, हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में अपना नेटवर्क फैला रखा था। चिट फंड कंपनी, भूखंड और फ्लैट में लोगों के निवेश कराए।

करोड़ों रुपये की ठगी करने के बाद जय कृष्ण राणा फरार हो गया। चंदनवन में दो कोठियों पर इंडियाबुल्स कंपनी से करोड़ों रुपये का कर्ज भी ले लिया। बाद में कंपनी ने इन कोठियों को नीलाम कर दिया। आगरा के मलपुरा निवासी धाराजीत ने कई लोगों के साथ थाना फरह में एक साथ 16 मुकदमे राणा के खिलाफ दर्ज कराए थे।

पानीपत, गोरखपुर, देवरिया, सिद्धार्थ नगर, महराजगंज और बलिया के निवेशकों ने भी थाना फरह में राणा के खिलाफ मुकदमे दर्ज कराए थे। वर्ष 2003 में राणा के खिलाफ सेबी ने राणा के 250 से अधिक कार्यालयों को बंद कराकर सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को कार्रवाई किए जाने के निर्देश भी जारी किए थे। एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर का कहना है कि जयकृष्ण सिंह की कोरोना से मौत हुई है। यह कौन सा जयकृष्ण है, यह जानकारी कराई जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments