वृंदावन। कोरोना वायरस ने वर्ष के पहले लॉकडाउन के दिन कोहराम मचा दिया हे। जहां जिले में 360 नए कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं मथुरा के एक अस्पताल में 6 लोगों की मौत हो गई है। जिससे हड़कंप मच गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक जनपद में कोरोना संक्रमण का भारी प्रकोप दिखाई दे रहा है। पिछले कई दिनों से लगातार कोविड के पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार इजाफा हो रहा है। रविवार को नयति मल्टी स्पेशिलिटी अस्पताल अलग-अलग क्षेत्रों के 6 कोरोना सक्रमितों की उपचार के दौरान मौत हो गई है। अस्पताल प्रबंधन व कोतवाली पुलिस ने कोविड से मौत होने की पुष्टि की है। मरने वालों में दो महिला भी शामिल हैं। सभी मृतक जनपद से बाहर के रहने वाले है जिन्हें इलाज के लिये मथुरा के इस अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
मृतकों में शकुन्तला देवी पत्नी ओमप्रकाश उम्र 59 वर्ष निवासी पाण्डव नगर थाना माण्डवाली पटपडगंज रोड शकरपुर ईस्ट दिल्ली, अमित किशोर वर्मा पुत्र किशोर वर्मा उम्र 45 वर्ष निवासी विंग गोकुल न्यू गार्डन थाना संतनगर मुम्बई महाराष्ट्र, गुरुप्यारी सतसंगी पुत्री स्व0 गुरुदयाल सतसंगी उम्र 65 वर्ष निवासी स्वेत नगर थाना दयालबाग आगरा, सुनील कुमार वाष्र्णेय पुत्र राधेश्याम उम्र 55 वर्ष निवासी नौरंगाबाद बेस्ट सिकन्दराराऊ जनपद हाथरस, उमेश कुमार सक्सैना पुत्र स्व0 मगन बिहारी लाल सक्सैना उम्र 59 वर्ष निवासी चित्रगुप्त कालोनी थाना कोतवाली एटा बंगाँव रोड एटा, कवल पाल सिंह सेठी पुत्र स्व0 चम्वल सिंह सेठी उम्र 65 वर्ष निवासी सिंगर नगर आलमबाग थाना मनकनगर लखनऊ शामिल है।
अस्पताल प्रबंधन एवं वृन्दावन कोतवाली पुलिस ने इन सभी के कोविड संक्रमण की वजह से मौत की पुष्टि की है।