गोवर्धन। गोवर्धन ब्लॉक में एक कोरोना पॉजिटिव निकलने से हड़कंप मच गया है। आनन-फानन में टीम बुलाकर कर्मचारियों व अधिकारियों व लोगों की कोरना सैंपल लिया जा रहा है। सोमवार को एआरओ कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से ब्लॉक सभागार परिसर में हड़कंप मच गया। अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ ही ब्लॉक में पहुंच रहे लोगों की कोरोना सैंपल लेकर जांच कराई जा रही है।
गोवर्धन के खंड विकास अधिकारी ब्रज विहारी ने बताया कि पंचायत चुनावों के दौरान गोवर्धन ब्लॉक परिसर में नामांकन प्रक्रिया के दौरान 14 एआरओ लगाए गए थे, जिसमें क्षेत्र पंचायत की दो नंबर टेबल पर कार्यरत एआरओ की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
इस संबंध में सभी एआरओ, आरओ, सफाई कर्मचारी, कर्मचारी व ब्लॉक में आने वाले लोगों की कोरोना जांच कराई जा रही है इस संबंध में गोवर्धन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी से बात कर जांच टीम बुला ली गई है। वहीं प्रमुख समाजसेवी गौतम खंडेलवाल ने अपनी सात सदस्य टीम से गोवर्धन ब्लॉक सभागार परिसर को सैनिटाइजर का छिड़काव कराया।