मथुरा। पुलिस ने जिलाबदर किए गए एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। इसके पास से पुलिस ने तमंचा बदामद किया है। पुलिस ने बदमाश के विरुद्ध केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की है।
शेरगढ थाना प्रभारी अनुज मलिक ने बताया कि जिला बदर बदमाश वसीम उर्फ नसीम पुत्र खुर्शीद निवासी बिशम्भरा थाना शेरगढ को सोमवार को गिरफ्तार किया है। उसकी तलाश के दौरान एक तमंचा और पांच कारतूस बरामद किए हैं। पकड़े गए बदमाश के विरुद्ध गुण्डा अधिनियम सहित शराब और हथियारों की अवैध तस्करी के आरोपी में आधा दर्जन मुकदमा दर्ज हैं।