Thursday, January 2, 2025
HomeUncategorizedवात्सल्य ग्राम में फूटा कोरोना बम, वृंदावन में मिले 101 नए कोरोना...

वात्सल्य ग्राम में फूटा कोरोना बम, वृंदावन में मिले 101 नए कोरोना पॉजिटिव

मथुरा। सोमवार को वृंदावन के वात्सल्य ग्राम में कोरोना बम फूटा। वात्सल्य ग्राम में 20 कोरोना संक्रमित मरीज सहित वृंदावन में 101 कोरोना के नए केस सामने आए हैं। वृंदावन के कोरोना मरीज सहित मथुरा जनपद में 454 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। कोरोना ने सोमवार को सभी अभी तक के कोराना काल के सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। लगातार तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। वहीं जिला प्रशासन ने जिले में कोरोना मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं।


जिला प्रशासन द्वारा जिले में अतिरिक्त 500 ऑक्सीजन बैड की व्यवस्था करने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए जिला प्रशासन ने जिले के प्रमुख समाजसेवी एवं उद्योगपतियों के साथ बैठक कर सहयोग देने पर चर्चा की गई। इसे लेकर डीएम नवनीत सिंह चहल ने सोमवार को बैठक की है। बताया जा रहा है कि अगले सात दिनों में 500 अतिरिक्त ऑक्सीजन बैड तैयार हो जाएंगी। इनमें 100 बैड की व्यवस्था बसेरा गु्रुप के चेयरमैन रामकिशन अग्रवाल के सहयोग से सौ शैय्या अस्पताल में की जाएगी।

वृंदावन में यहां मिले कोरोना मरीज

जयपुरिया भवन, बसेरा बैकुंठ, मंदाकिनी, रंगजी, मनीपाड़ा, निधवन होटल, अक्रूर, वात्सल्य ग्राम, छीपी गली, मनीपाड़ा, महिला आश्रम फेज-2, पानीघाट, एनआरआई ग्रीन, रामनगर, राजपुर, खत्रीभवन, चैतन्य विहार फेज-2, वृंदावन गेस्ट हाउस, रामनगर, श्री सनातन चैतन्य विहार, रामनगर, आनन्द वाटिका, केके वृन्दावन, कृष्णा विहार, रमणरेती, कृष्णा ऑर्चिड, पारस पैराडाइज, राधा फ्लोरेंस, रंगजी नगला, परिक्रमा मार्ग, अक्रूर, टेंपो स्टेंड, कैलाश नगर, गुरुकुल राजपुर, प्रेम गली, अटल्ला चुंगी, एनआरआई ग्रीन, प्रीतम मठ, भारतिया, रुक्मणि विहार, सेवाकुंज में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments