मथुरा। तीर्थनगरी वृंदावन में बुधवार को कोरोना बम फूटा। नगर के प्रवेश मार्ग पर स्थित वात्सल्य ग्राम 21 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जबकि निधिवन होटल में 8 कोरोना मरीज सामने आए हैं। इसी के साथ ही जिले में सर्वाधिक 104 कोरोना केस वृंदावन में मिले हैं। जबकि जिलेभर में 367 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
काबिलेगौर यह है कि जब से वृंदावन में वैष्णव कुंभ सम्पन्न हुआ है, उसके बाद से कोरोना की सैंपलिंग भी तेजी से की जा रही है। जिस गति से संैपलिंग की जा रही है। उसी तेजी के साथ कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। वृंदावन में लगातार कोरोना नए रिकार्ड बना रहा है। अब तक के कोरोना काल में वृंदावन में सर्वाधिक कोरोना मरीज बुधवार को सामने आए हैं। जो कि वृंदावनवासियों को चिंतित करने वाला है। बुधवार का वृंदावन ने मथुरा शहर को भी पीछे छोड़ दिया। इसका बड़ा कारण वात्सल्य ग्राम में सर्वाधिक कोरोना पॉजिटिव केस मिलना।
मथुरा में यहां मिले कोरोना पॉजिटिव
मथुरा- आनन्द धाम कालोनी- हाई-वे प्लाजा के पीछे, सैदपुर, अम्बाखार, लक्ष्मीनगर, जिला अस्पताल, टैकमेन सिटी, बरनाकला, महाविद्या कालोनी, अशोक सिटी, राधावैली, गोवर्धन, छत्ता बाजार, चंदन वन फेज-2, सुंदर विहार-दिल्ली, जयसिंह पुरा, शिवपुरी-वाराणसी, चौमुहां, प्रकाश नगर, मोती कुंज, एमआर नगर,सुल्तान पट्टी-बाजना, टाउनशिप, चंद्रा ग्रीन-टांसपोर्ट नगर, लाजपत नगर-जयगुरुदेव के पास, शांति नगर, कदम विहार, औरंगाबाद, गढ़ी अगसिया नगला, आनन्द लोक, केएमएमसीएच परिसर, बेरा जरारा, छाता, मोहल्ला जहर खाना, सीएमओ ऑफिस, न्यू कॉम्पलेक्स-वेटनरी, नरसीपुरम, आवकारी गोदाम, पंजाब एण्ड सिंध बैंक- सिविल लाइन, चंदनवन फेज-1, ऑफिसर्स कालोनी-सिविल लाइन, राधाकुंड, भगोसा, नगला देविया, चंदपुरी, कोसीकलां, नगला बरी- गोवर्धन, कृष्णा नगर, आजमपुर, पुष्पांजलि द्वारिका, घड़ी विहारी नसीटी, नगला सीता-जनसुटी, डीसीएस नगर-महोली रोड, वेटनरी कॉलेज, फे्रं ड्स विहार-जंक्शन रोड, बहादुर पुरा, जज कालोनी, 80 फुरा रोड- गोविन्द नगर, तनटिया मोहल्ला-बरसाना, चामुण्डा कालोनी, शिवपुरी-यमुना नगर, शीतल घाट, गुरुनानक नगर, जिला अस्पताल, भाटिया भवन-तालाब गली, नोर्थ रेलवे कॉलोनी-मोतीकुंज, डैंपियर नगर, सुखदेव नगर, प्रगति कुंज, कृष्णा विहार-बीएसए, विजय नगर-महोली रोड, रेलवे कॉलोनी, चन्दन वन फेज-2, गुप्ता कालोनी- राया, भरतिया, मीडियम रेजीडेंट, गोविंद नगर, कृष्णा पुरी, मंडी रामदास-गली लोहारन, गुरुनानक नगर, राधा वैली, भारती विद्यापीठ स्कूल- तेजनगर, चन्द्रपुरी-धौलीप्याऊ, मोतीकुंज एक्सटेंशन, राधा सिटी गोवर्धन, संत नगर, टेगोर गार्डन-गोवर्धन, गीता विहार कालोनी-गोवर्धन, राधामाधव नगर-सिविल लाइन, भरतिया-महावन, महोली रोड, भगवान नगर, बालाजीपुरम, गोविन्द नगर, बाढ़पुरा-सदर, गांधीनगर-जन्म भूमि लिंक रोड, भार्गव गली, कृष्णा ऑर्चिड, शांतिनगर, सतोहा, आनन्दवन, गली नं. 3-बैराग पुरा, सरस्वती विहार, वेस्ट प्रताप नगर, नटवन नगर, नगला माना-उस्फार, फेज-3 निकट जयगुरु देव,चंदनवन फेज- 1, रेलवे कालोनी-धौलीप्याऊ, तुलसीनगर-गिरधरपुर, नरसी विहार- सौंख रोड़, गोदावरी-अशोका सिटी, सिंघेरा-यमुनापार, जनरल गंज, बहादुरपुरा-डैंपियर नगर, डैंपियर नगर, मुकुंद हाउस-डैंपियर नगर, कृष्णा विहार, पुष्पांजलि उपवन, पुष्पांजलि, केडीएमसी, जंगली- राया, सोनई, किसानपुर, इतौली, राया, मांट, गोंगा, बाना, चौमुहां, प्रीति विहार, श्रीराधा सिटी, पसौली, कोसीकलां, महाराजा पार्क, राधापुरम, सीएफसी फरह, बालाजीपुरम, प्रभु नगर, भजरिया- गोवर्धन, पलई-गोवर्धन, गांठौली, बल्देव 10 , खानपुर, आंगई, गोकुल, प्रिया नगरी, खुशीपुरा, तोष, तुलसीनगर, नगला श्याम, बदनपुर में कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं।
वृंदावन में यहां मिले कोरोना पॉजिटिव
वात्सल्य ग्राम- 21, निधिवन होटल-8, पानीगांव- 10, कृष्णा वाटिका- चैतन्य विहार, सौंख रोड, कैलाश नगर, ओमेक्स, काटियाबाबा आश्रम, राधागोविंद कुटीर, आनंद वाटिका, केशीघाट, रमणरेती, चामुण्डा कालोनी, संतोष सदन- पुरोहित पाड़ा, रमणरेती रोड, वंशीवट, कैलाशनगर, जापुरा हाउस, पुराना नीमरका आश्रम, जापुरा भवन,भक्ति नगर, राधा फ्लोरेंस-5 एमवीडीए वृंदावन, सुनख रोड-कृष्णा विहार -5, डूडा फ्लैट-5, सुनरख रोड, कृष्णा विहार, हरिनगर कालोनी, श्रीकृष्णा शरणम, राधानिवास, छरौरा, हनुमान टीला, महिला सदन -2, हरिवंश नगर- 5, कान्हा माखन-3 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।