नौहझील। नौहझील क्षेत्र के मुडलिया गांव में आदर्श चुनाव आचार संहिता की धज्जियां उड़ाते हुए दावत करने और पुलिस पर हमला करने के मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि इस घटना में शामिल अन्य लोगों की तलाश में पुलिस जुटी हैं। पुलिस की कार्रवाई के डर से गांव के लोग घटना के बाद से ही फरार हो गए हैंं।
मंगलवार को मुडलिया गांव में चुनावी दावत करने और रोकने पर थाना प्रभारी लोकेश सिंह भाटी और तीन सिपाहियों पर हमला बोलकर घायल कर दिया था। जिससे वह घायल हो गए थे। पुलिस की गाड़ी भी तोड़ दी थी। इस पर पुलिस ने एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर के निर्देश पर चुनावी दाव करने और पुलिस पर हमला करने वालों के विरुद्ध विभिन्न संगीन धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस ने रातभर दबिश देकर इस चुनावी बवाल में शामिल 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
नौहझील थाना प्रभारी लोकेश सिंह भाटी ने बताया कि इस मामले में दस लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। जबकि अन्य की तलाश जारी है। इसके लिए उपद्रवियो की पहचान और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार 10 उपद्रवी
- योगेन्द्र पुत्र महेन्द्र प्रताप निवासी मुडलिया थाना नौहझील जनपद मथुरा ।
- महेन्द्र प्रताप पुत्र वीर सिंह निवासी मुडलिया थाना नौहझील जनपद मथुरा ।
- विकाश पुत्र बनी सिंह निवासी मुडलिया थाना नौहझील जनपद मथुरा ।
- सुनील पुत्र रामखिलाडी निवासी मुडलिया थाना नौहझील जनपद मथुरा ।
- राहुल पुत्र चतुर सिंह निवासी मुडलिया थाना नौहझील जनपद मथुरा
- सुभाष चौधरी पुत्र मलखान सिंह निवासी जटपुरा थाना नौहझील मथुरा
- जितेन्द्र पुत्र बिशन सिंह निवासी जटपुरा थाना नौहझील मथुरा
- चन्द्रपाल पुत्र जवाहर सिंह निवासी जटपुरा थाना नौहझील जनपद मथुरा
- ब्रह्मपाल पुत्र सरदार सिंह निवासी गढी कोलाहर थाना नौहझील जनपद मथुरा
- कलुआ पुत्र रामचन्द्र निवासी शंकरगढी थाना नौहझील जनपद मथुरा