Wednesday, April 23, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़मथुरा के एक अस्पताल में निरंतर चल रही ओपीडी सेवा, हर दिन...

मथुरा के एक अस्पताल में निरंतर चल रही ओपीडी सेवा, हर दिन 200 मरीज ले रहे स्वास्थ्य लाभ

मथुरा। महामारी कोरोना के चलते प्रदेश के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी अस्पतालों की ओपीडी सेवाएं बंद हैं लेकिन मथुरा के जिला महिला चिकित्सालय की ओपीडी सेवाएं निरंतर जारी है। यहां प्रतिदिन 150 से लेकर 200 मरीज ओपीडी सेवाओं का लाभ ले रही हैं। सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए सभी महिलाओं का उपचार किया जा रहा है।

जिला महिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. बी डी भास्कर ने बताया है कि जिला महिला चिकित्सालय में ओपीडी सेवाएं लगातार चल रही है। यहां पर डॉक्टर मरीजों का ठीक प्रकार से उपचार कर रहे हैं। सीएमएस ने आम जनमानस से अपील की है कि जिला महिला चिकित्सालय में वही महिला उपचार कराने के लिए आए हैं जिन्हें अति आवश्यक है अन्यथा की स्थिति में वे अपने घर पर ही रहे और अस्पताल आते समय मास्क लगाकर एवं शासन की गाइड लाइनों का पालन करते हुए ही उपचार कराएं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments