लखनऊ। उत्तरप्रदेश में कोरोना की तेज रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। शुक्रवार को एक दिन में कोेरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 37238 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 199 लोगों की मौत हो गई है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पिछले 24 घंटे में 5682 नए केस मिले हैं, इनमें से 7165 लोग स्वस्थ्य हो गए हैं। अच्छी खबर यह भी है यूपी में 24 घंटे में 22566 लोग डिस्चार्ज हो गए हैं। प्रदेशभर में 225236 कोरोना टेस्ट हुए हैं।
