Wednesday, April 23, 2025
HomeUncategorizedCMS सहित कई कोरोना योद्धा महामारी की चपेट में, 192 नए कोरोना...

CMS सहित कई कोरोना योद्धा महामारी की चपेट में, 192 नए कोरोना पॉजिटिव मिले


मथुरा। अब फं्रट लाइन पर कार्य करने वाले चिकित्सा अधिकारी भी कोरोना वायरस की चपेट में आने लगे हैं। वहीं नगर निगम और पूर्व विधायक के घर पर ही कोरोना पहुंच गया है। इसी के साथ ही जिले में शनिवार को 192 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इनमें कोसीकलां स्थित पेप्सीको और छाता स्थित सागर रत्ना में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है।


मथुरा जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. मुकुंद बंसल कोरोना पॉजिटिव हो गए है। वहीं नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त राजकुमार मित्तल भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। इसके अलावा पूर्व विधायक ठाकुर तेजपाल सिंह के पुत्र अतुल सिसौदिया भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। इसके अलावा सीएमओ आफिस और महिला जिला अस्पताल में भी कोरोन ने दस्तक दे दी है।

मथुरा में निकले कोरोन पॉजिटिव

बाजनापुल नई बस्ती, गोविन्दा अपार्टमेंट जगन्नाथपुरी, आनन्द धाम कालोनी-2, गली भीकचन्द होलीगेट, केडीएमसी की लैब से-2 राधापुरम, मोती कुंज, माया टीला हेलनगंज- 2 कृष्णा नगर-2 हरिनगर महोली रोड- 2, सिवासा रोड-3,नगला शिवासा, यमुनापार लक्ष्मीनगर, भगवती पुरम औरंगाबाद, बैंक कालोनी-2, पुष्पविहार कालोनी, चौमुहां-3, डैपिंयर नगर-2, जैत चौकी, मंडी रामदास गली राजकुमार, बिर्जापुर, लड्डूगोपाल के पीछे गोविन्द नगर, जिला अस्पताल, बंसल बीज भंडार यमुना ब्रिज, भगवान नगर, आनन्दवन, आवासीय कालोनी परिषद छाता- 2 , वाइल्ड लाइफ चुरमुरा फरह-2 गोवर्धन धाम कालोनी, लीलाधाम गोवर्धन, मनागढ़ी, नौहझील, सौंख गोवर्धन, राधिका विहार-2, अमरनाथ विद्याश्रम, राधानगर कृष्णा नगर, मानस नगर महोली रोड, एमआर नगर-10, टाउनशिप रिफइनरी नगर-8, शास्त्री नगर कृष्णा नगर, आनन्दपुरी-3,चन्दन वन- 8, नन्द नगरिया मांट, राधिका विहार-2, रेलवे कॉलोनी-2, टेकमैन सिटी- 1, न्यू प्रकाश नगर-8 कृष्णा ऑर्चिड- 2, महिला जिला अस्पताल, सीएमओ ऑफिस, महावीर नगर भूतेश्वर, दुवासू वेटनरी कॉलेज- 3, कैम्पस वेटनरी कॉलज, विश्व लक्ष्मी नगर एटीए चौक-2, गोविन्द नगर, जज कालोनी-3, पुरानी आबकारी सदर-6, एमईएस कालोनी, सतपोल कालोनी एटीवी के पीछे, विकास नगर हाईवे प्लाजा कृष्णा नगर-3, शाख नगर-2 ,मांट ब्लॉक- 3, ब्रज गंगा रेजीडेंसी सिविल लाइन- 3, मयूर विहार- 2, कृष्णा विहार-2, केएमएमसीएच कैंम्पस, यूपीएचसी महेन्द्र नगर, राधापुरम एस्टेट-7, ऑफीसर कालोनी-3, पीडब्लूडी कालोनी-3, यूपीएस जुल्हेंदी, महोली रोड, राधाटाउन बाद-3, बरचावली-2, कोसीकलां-2, कोटवन-4, गोपाल बाग कोसीकलां-2 राधागोविन्द नगर कोसीकलां-3, बठैन गेट, पेप्सीको कासीकलां-4, सागर रत्ना छाता,आरपीएल होटल छाता, नन्दगांव, राजग्राम नवादा, बल्देव, सीएचसी बल्देव, आचार्य नगर, राज गार्डन कर्मयोगी, लोधीपुरम अलीगढ का एक व्यक्ति, माध्वी राधा वैली-2 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

वृंदावन में मिले कोरोना पॉजिटिव

बांकेबिहारी कालोनी, जयराम आश्रम रमणरेती, चैतन्य विहार-2, रंगजी मंदिर, ओमैक्स मीरा में कोरोन पॉजिटिव मिले हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments