मथुरा। यूपी में दो दिवसीय साप्ताहिक लॉकडाउन के दौरान शनिवार को मथुरा और वृंदावन के बाजार और सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। वहीं बरसाना में लॉकडाउन की अवहेलना की गई। दुकानें भी खुली और ओवर लोड ऑटो टैंपोे भी सरपट दौड़ते नजर आए। काबिलेगौर बात यह है कि तिराहे-चौराहो और प्रमुख मार्गों पर रोज तैनात रहने वाले पुलिसकर्मी भी नदारद रहे।
आइए लॉकडाउन के दौरान कैमरे की नजर से आपको मथुरा-वृंदावन एवं आसपास के धार्मिक स्थलों का हाल दिखाते हैं-












