Tuesday, April 22, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़आइए देखते हैं कैमरे की नजर से साप्ताहिक लॉकडाउन में मथुरा, वृंदावन...

आइए देखते हैं कैमरे की नजर से साप्ताहिक लॉकडाउन में मथुरा, वृंदावन एवं आसपास के धर्मस्थलों के हालात

मथुरा। यूपी में दो दिवसीय साप्ताहिक लॉकडाउन के दौरान शनिवार को मथुरा और वृंदावन के बाजार और सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। वहीं बरसाना में लॉकडाउन की अवहेलना की गई। दुकानें भी खुली और ओवर लोड ऑटो टैंपोे भी सरपट दौड़ते नजर आए। काबिलेगौर बात यह है कि तिराहे-चौराहो और प्रमुख मार्गों पर रोज तैनात रहने वाले पुलिसकर्मी भी नदारद रहे।


आइए लॉकडाउन के दौरान कैमरे की नजर से आपको मथुरा-वृंदावन एवं आसपास के धार्मिक स्थलों का हाल दिखाते हैं-

भूतेश्वर तिराहा
डीग गेट
प्रेम मंदिर
छटीकरा मार्ग
बांकेबिहारी बाजार
अनाज मंडी
राधाकुंड बड़ा बाजार परचून की दुकान खुली हुई
राधाकुंड
राधाकुंड सब्जी मंडी
बरसाना का मुख्य बाजार
बरसाना की सुप्रसिद्ध रंगीली गली
खुली जनरल स्टोर की दुकान
बरसाना में सरपट दौड़ते ओवर लोड ऑटो
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments