मथुरा। युवती से छेड़खानी कर उसका अश्लील फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में तीन दिन पहले पीड़िता ने राया में आरोपी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई थी।
पुलिस के मुताबिक 21 मार्च को पीड़िता ने राया थाने में एक आरोपी आदिल हुसैन रिजवी पुत्र कुरैश रिजवी निवासी मिलिक बिकानू शाह तकिया पोस्ट सोनई के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई थी। जिस पर आरोप है कि उसने पीड़िता के साथ छेड़खानी कर उसकी अश्लील फोटो बनाकर वायरल कर दी थी। शिकायत दर्ज होने के बाद से पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुटी थी। शनिवार को पुलिस ने आरोपी आदिल हुसैन रिजवी को गिरफ्तार कर लिया और उसके विरुद्ध कार्रवाई की है।