वृंदावन। वरिष्ठ पत्रकार एवं शिक्षाविद विवेकानंद घोष ‘बादल’ के निधन पर वर्चुअल श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों ने शोक व्यक्त करते हुए भावांजलि अर्पित की।
वक्ताओं ने कहा कि विवेकानन्द घोष नगर में निर्भीक पत्रकारिता के स्तंभ रहे साथ ही उन्होंने शिक्षा जगत में भी अपनी एक अलग पहचान बनाई। वे स्वच्छ छवि व सरल व्यक्तित्व के धनी थे। वे जीवन पर्यंत पीड़ित मानवता की सेवा के लिए तत्पर रहे। श्रद्धांजलि सभा में लोगों ने उन्हें नमन करते हुए भावांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर अशोक कुमार शर्मा, प्रदीप शर्मा, प्रशांत कुमार राय, गोपालप्रसाद अग्रवाल, ब्रजेश अग्रवाल, शिवनारायण वर्मा, वृंदावनबिहारी शर्मा, श्याम धरहेजा, सोनाली दास, घनश्याम जादौन आदि उपस्थित थे।