मथुरा। कांग्रेस विधान मंडल दल के पूर्व नेता एवं पूर्व विधायक प्रदीप माथुर ने उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह को कोरोना महामारी से मथुरा के हालातों से अवगत कराया और कहा कि मथुरा अत्यंत कठिन दौर से गुजर रहा है। दवाओं और रेमिडेसिवर इंजेक्शन की बहुत ही कमी है। जिसके कारण कोरोना मरीज़ों को जान के लाले पड़े हुए हैं।
कोरोना मरीज़ों का मथुरा के अस्पतालों में देखरेख भी नहंी की जा रही है। श्री माथुर ने कहा कि कोरोना टेस्ट के नतीजे मरीज़ों को सरकारी अस्पतालों से तीन चार दिन में मिल रहे हें जिसके कारण मरीज़ों के भर्ती होने व इलाज होने में विलम्ब हो रहा है।
स्वास्थ्य मंत्री से ये भी कहा गया कि प्राइवेट पथॉलॉजी लैब से पूर्व की भाँति कोरोना टेस्ट करने की अनुमति भी देनी चाहिए। अंत में श्री माथुर ने तत्काल मथुरा को एक हज़ार रेमीडेसींवर इंजेक्शन देने के लिए कहा इस पर मंत्री जी ने कहा की उन्होंने केंद्र सरकार से १६४००० इंजेक्शन माँगे हैं जिसकी एवज़ में उन्हें कुल २०,००० इंजेक्शन मिले हैं, उसके बावजूद हम मथुरा को ज़्यादा से ज़्यादा रेमीड़ेसीवर के इंजेक्शन सी.एम ओ मथुरा के माध्यम से देंगे।