Wednesday, April 9, 2025
HomeUncategorizedआज का पञ्चांग: 27 अप्रैल 2021, मंगलवार

आज का पञ्चांग: 27 अप्रैल 2021, मंगलवार

ॐ श्रीगणेशाय नम:

आज मंगलवार को चैत्र सुदी पूर्णिमा 09:03 तक पश्चात् प्रतिपदा 29:16 तक , प्रतिपदा तिथि का क्षय , स्नान – दानादि की चैत्री पूर्णिमा , चांडक पूजा (बंगाल) , अन्वाधान , मन्वादि 15 , सर्वदेव दमनकोत्सव , इष्टि , चैत्र मासीय स्नान – व्रत – यम – नियमादि समाप्त , वैशाख कृष्ण पक्षारम्भ , वैशाख मासीय स्नान – व्रत – यम – नियमादि प्रारम्भ , तुलसी पत्र से श्री विष्णु पूजा , मास भर चन्दन से विष्णु पूजा , सूर्य भरणी नक्षत्र में 18:24 पर , अगस्त्यास्त 19:37 पर , त्रिपुष्कर योग 29:15 से सूर्योदय तक , रत्नत्रय व्रत पूर्ण ( जैन ) , षोडषकारण व्रत पूर्ण ( जैन ) , चैत्र नवपद औली पूर्ण ( जैन ) , कुम्भ का चौथा / अन्तिम शाही स्नान पर्व ( हरिद्वार ) , मेला बालाजी ( सालासर ) , मास पर्यन्त पनिसरा / प्याऊ चलाना चाहिये (अशक्ति में धर्म घटादि / मटकादि दान ) , श्री हनुमान जन्मोत्सव (सूर्योदय काल में दक्षिण भारत एवं काशी के संकट मोचन मन्दिर में ) , छत्रपति श्री शिवाजी महाराज पुण्यतिथि ( श्री हनुमान जन्मोत्सव वाले दिन , मतभेद भी हैं ) , श्री पीपानन्दाचार्य जी जयन्ती ( चैत्र शुक्ल पूर्णिमा ) ,श्री हरीश रावत जन्म दिवस व श्री विनोद खन्ना पुण्य दिवस।

  • शक सम्वत- 1943
  • विक्रम सम्वत- 2078
  • मास- चैत्र
  • पक्ष- शुक्लपक्ष
  • तिथि- पूर्णिमा-09:03 तक
  • पश्चात- प्रतिपदा-29:16 तक
  • नक्षत्र- स्वाति-20:09 तक
  • पश्चात- विशाखा
  • करण- बव.-09:03 तक
  • पश्चात- बालव
  • योग- सिद्धि-20:02 तक
  • पश्चात- व्यतीपात
  • सूर्योदय- 05:44
  • सूर्यास्त- 18:53
  • चन्द्रोदय- 19:17
  • चन्द्रराशि- तुला-दिनरात
  • सूर्यायण – उत्तरायण
  • गोल- दक्षिणगोल
  • अभिजित- 11:52 से 12:45
  • राहुकाल- 15:36 से 17:15
  • ऋतु- ग्रीष्म
  • दिशाशूल- उत्तर

कल बुधवार को बैशाख बदी द्वितीया 25:36 तक पश्चात् तृतीया शुरु , आश द्वितीया व्रत , आसों दोज , बुध उदय पश्चिम में 22:11 पर , सर्वार्थसिद्धियोग / कार्यसिद्धियोग 17:13 से , राजयोग 17:13 से , अमृतसिद्धियोग 17:13 से सूर्योदय तक , व्यतीपात पुण्यं , भगवान पाश्र्वनाथ जी गर्भकल्याणक ( जैन , बैशाख कृष्ण द्वितीया ) , श्री विनायक कृष्ण गोकाक स्मृति दिवस , विश्व कार्यस्थल स्वास्थ्य सुरक्षा दिवस।

  • आचार्य कमलेश पाण्डेय
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments