Monday, April 7, 2025
HomeUncategorizedमथुरा में एक दिन में 521 नए कोरोना मरीज मिले, अस्पतालों में...

मथुरा में एक दिन में 521 नए कोरोना मरीज मिले, अस्पतालों में बेड फुल, अधिकारियों के नहीं उठ रहे फोन

मथुरा। जिले में कोरोना का कोहराम जारी है। एक दिन में मथुरा ब्लॉक में सर्वाधिक 114 कोरोना संक्रमित सहित जिले में रिकॉर्ड 521 कोरोना के नए केस मिले हैं। जिससे एक बार फिर जिल प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा है। जिले के सभी अस्पताल हाउसफुल हैं। स्थानीय कोरोना मरीजों को एडमिट करने के लिए मारामारी मची है। कई अधिकारियों ने अपने फोन बंद कर लिए हैं। जबकि अन्य शहरोें से आकर कोरोना मरीज मथुरा जिले के अस्पतालों में उपचार करा रहे हैं।


ऊजले में कोराना महामारी के इस संकट काल में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा लगातार समीक्षा कर रहे हैं। डीएम नवनीत सिंह चहल सहित प्रशासनिक अधिकारी अधिक से अधिक ऑक्सीजन बैड आने वाले दिनों में तैयार करने का भरोसा दिला रहे हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि सभी नए कोरोना मरीजों के कांटेक्ट ट्रेसिंग और आइसोलेशन के प्रबंध किए जा रहे हैं।

मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक मथुरा ब्लॉक में 205 कोरोना मरीज मिले है। मांट ब्लॉक में 114 कोरोना केस पाए गए हैं। जनपद में कुल कुल कोरोना मरीजों की संख्या पहुंचकर 12578 और एक्टिव केस 3110 हो गए हैं। जबकि अभी तक 8797 मरीज ठीक हो चुके हैं।

यहां मिले इतने कोरोना मरीज

बल्देव ब्लॉक – 25
चौमुहां ब्लॉक- 15
छाता ब्लॉक – 06
फरह ब्लॉक – 09

गोवर्धन ब्लॉक- 14
मांट- 05
मांट ब्लॉक शहरी- 114
मथुरा ब्लॉक- 205
नन्दगांव- 28
नौहझील- 32
राया- 23

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments