Sunday, April 6, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़हरिद्वार कुंभ के आखिरी शाही स्नान में संतों और भक्तों ने लगाई...

हरिद्वार कुंभ के आखिरी शाही स्नान में संतों और भक्तों ने लगाई गंगा में आस्था की डुबकी

हरिद्वार। हरिद्वार महाकुंभ का आखिरी शाही स्नान मंगलवार को पूरे उत्साह के साथ हुआ। सभी अखाड़ों के श्रीमहंत, महामण्डलेश्वर और संतों ने पूर्ण आस्था और विश्वास के साथ गंगा में डुबकी लगाई। संतों ने वैश्वि महामारी से मक्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। श्रद्धालु गंगा स्नान कर घाट पर स्थित मंदिरों में पूजा अर्चना कर पुण्य की कामना मां गंगा और अपने आराध्य देवी देवताओं से कर रहे हैं।

मेलाधिकारी दीपक रावत ने कहा कि शाही स्नान के दौरान उत्तराखंड सरकार की गाइडलाइंस को पूरी तरह ध्यान में रखते हुए कुंभ की सभी परंपराओं का निर्वाह किया जा रहा है। अखाड़ों से साधु-संत सीमित संख्या में स्नान के लिए आ रहे हैं। उनके द्वारा वाहन भी सीमित संख्या में प्रयोग किये जा रहे हैं। इसके अलावा स्नान के लिए जो समय सारिणी मेला पुलिस-प्रशासन ने तय की है, उसका पूर्ण रूप से पालन किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments