बल्देव। वार्ड 27 से राष्ट्रीय लोक दल के समर्थित प्रत्याशी रामवीर सिंह भरंगर का चुनाव प्रचार जोर पकड़ने लगा है। उनके द्वारा गुरुवार को भी लगभग एक दर्जन गांव का तूफानी दौरा किया गया और अपने समर्थन में वोट मांगे गए। लोगों ने उनका पुष्प मालाओं से जगह-जगह स्वागत किया।

मंगलवार को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन वार्ड नंबर 27 के राष्ट्रीय लोक दल के समर्थित प्रत्याशी वार्ड नंबर 27 के रामवीर सिंह भरगर ने27 के अंतर्गत आने वाले सभी गांव का तूफानी दौरा किया गया। इस दौरान उनके द्वारा मनोरा नगला, संजा, आकोस, नगला बेर, बरौली, कर्नाऊ ,फतेपुर सहित एक दर्जन गांवों में जाकर अपने समर्थन में प्रत्याशियों से वोट मांगे।

इस दौरान उनका यह भ्रमण स्थानीय लोगों व समर्थकों के साथ रहा। जहां पर उन्होंने घर-घर जाकर प्रवीण से वोट मांगे और अपने चुनाव चिन्ह कप-प्लेट मोहर लगाने की कभी से मांग की। जहां पर क्षेत्र की जनता द्वारा उनका स्वाफा बांधकर स्वागत किया। उनको भारी मतों से विजय बनाने की बात भी कही उनका कहना था कि उनका मुख्य मुद्दा यहां का विकास रहेगा और विकास के लिए ही है यहां की जनता से वोट मांग रही।