Sunday, April 20, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़वैक्सीन लगवाने पहुंचे वृद्धजनों को स्वास्थ्यकर्मी ने धक्का देकर अस्पताल से बाहर...

वैक्सीन लगवाने पहुंचे वृद्धजनों को स्वास्थ्यकर्मी ने धक्का देकर अस्पताल से बाहर निकाला, वीडियो वायरल

वृंदावन। बुर्जारोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कोरोना वैक्सीन लगवाने पहुंचे दो वृद्धजनों और स्वास्थ्य कर्मियों के बीच विवाद हो गया। स्वास्थ्य कर्मियों ने वृद्ध महिला और वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष का कोरोना वैक्सीन कार्ड फेंक कर अस्पताल से बाहर का रास्ता दिखाया। इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें स्वास्थ्य एक स्वास्थ्य कर्मी को तेज आवाज मेंं झगड़ते देखा जा सकता है।

बुधवार सुबह कैलाश नगर निवासी 64 वर्षीय अपनी मां को लेकर कुंवरपाल और वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने के लिए पहले कोविड हॉस्पीटल पहुंचे। कोविड हॉस्पीटल से उन्हें बुर्जा रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेज दिया। यहां मौजूद स्वास्थ्य कर्मियोें ने कहा कि 8 और लोगों को अपने लाओ तभी वैक्सीन लगाई जाएगी। जब युवक ने अपनी मां के वृद्ध होने का लिहाज करते हुए कोरोना काल में घर से दोबारा बाहर न निकलने का वास्ता देकर वैक्सीन लगाने को कहा। इसी बात को लेकर स्वास्थ्य कर्मी और वृद्ध जन ओर उसके साथ आए व्यक्ति से झगड़ा हो गया।

स्वास्थ्य कर्मी ने सोसयटी के पदाधिकारी का कोरोना कार्ड फेंकते हुए धक्का मारकर अस्पताल से बाहर का रास्ता दिखाया। वृद्ध महिला, पदाधिकारी और अपनी मां के साथ गया युवक भी मायूस होकर घर लौट आया। इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जहां एक तरफ केन्द्र एवं राज्य सरकार लगातार कोविड महामारी से मुकाबला करने के लिए वैक्सीनेशन पर जोर दे रही हैं। लोगों से वैक्सीन लगवाने का आह्वान कर रही है। वहीं स्वास्थ्य कर्मी वैक्सीन लगवाने पहुंच वृद्ध जनों को दुत्कार कर अस्पताल से बाहर का रास्ता दिखा रहे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments