मथुरा। यूपी में कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों के चलते शासन द्वारा सोमवार 3 मई को लॉकडाउन के दिन मथुरा, एवं वाह्य न्यायालय छाता एवं ग्राम न्यायायालय मांट बंद रहेगा। लॉकडाउन के दिन सिर्फ जेल में निरुद्ध बंदियों एवं रिमाण्ड कार्य होंगे। इसके लिए जिला जज यशवंत कुमार मिश्र ने न्यायिक अधिकारियों को जिम्मेदारी दी है।

आपको बता दें कि शासन द्वारा यूपी में सोमवार को लॉकाउन घोषित किए जाने पर उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा समस्त अधीनस्थ न्यायालयों को शासन के लॉकाउन के पालन के निर्देश दिए गए हैें।