Thursday, November 28, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़सोशल डिस्टेंस वाली शादी: दूल्हे-दुल्हन ने एक-दूजे को छड़ी से माला पहनाईं,...

सोशल डिस्टेंस वाली शादी: दूल्हे-दुल्हन ने एक-दूजे को छड़ी से माला पहनाईं, ताकि कोरोना का खतरा न हो


बेगूसराय। कोरोना संकं्रमण के मामलों में भयावह वृद्धि की वजह से मानव-जीवन संकट में है। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लोग न सिर्फ भीड़ भरे आयोजनों से दूरी बनाए हुए हैं.. बल्कि शादी-ब्याह में भी सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय में एक जोड़ा इसी तरह विवाह बंधन में बंधा। शादी की रस्मों के दौरान दूल्हे कीर्तेश कुमार को दुल्हन ज्योति कुमारी ने बांस के डंडे से फूल-माला पहनाईं।

दोनों ने सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने हेतु एक अनूठा तरीका अपनाने का फैसला किया था। अब उनकी वायरल हो रही तस्वीरें, उनके अनूठे तरीके की गवाह हैं। आप देख सकते हैं कि माला पहनाने के लिए वे लाठी का इस्तेमाल कर रहे हैं। अपनी शादी के परिधान में सजे इस जोड़े ने दो बांस की डंडियों का इस्तेमाल एक दूसरे पर माला डालने के लिए किया, जबकि मास्क भी पहना था।

यह घटना शहर में चर्चा का विषय बन गई है और लोग सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए उनकी सराहना कर रहे हैं, जो इन दिनों बेहद महत्वपूर्ण है। दूल्हे ने यह भी कहा कि यह अनोखी ‘वरमाला’ उसके लिए हमेशा यादगार रहेगी!

परिवार के अनुसार, समारोह के दौरान 50 से कम लोग मौजूद थे और शादी की रस्में सरकारी दिशा-निर्देशों के अनुसार पूरी हुईं। यह शादी 30 अप्रैल को आयोजित की गई थी। यह गिरधारी लाल सुल्तानिया के बेटे की शादी थी, जो कि बेगूसराय में रात के समय हुई।

इसी तरह कई और जगहें भी ऐसी शादियां हुईं, जब मेहमानों का स्वागत फूलों के बजाय मास्क और सैनिटाइटर से किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments