Sunday, April 20, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़तमिलनाडु में DMK के जीतने की खुशी में महिला ने अपनी जीभ...

तमिलनाडु में DMK के जीतने की खुशी में महिला ने अपनी जीभ काटकर देवता को चढ़ाई


चेन्नई। तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) को जीत की खुशी में एक महिला ने अपनी जीभ ही देवता को अर्पित कर दी। बताया जा रहा है कि महिला ने विधानसभा चुनाव से पहले देवता से डीएमके की जीत की मन्नत मांगी थी और मन्नत पूरी होने पर अपनी जीभ काटकर चढाने का संकल्प लिया था। अंधविश्वास की शिकार, इस महिला का नाम वनिता बताया जा रहा है।

वनिता 32 साल की हैं। विधानसभा चुनाव के नतीजे रविवार को आए थे। डीएमके को जनादेश मिलने पर, वनिता सुबह मुथलम्मन मंदिर पहुंची, और अपनी जीभ काटकर मंदिर के देवता को अर्पित करने की कोशिश की। हालांकि, पूजा-स्थलों में कोरोना से संबंधित प्रतिबंधों के कारण, वनिता मंदिर में नहीं घुस पाई। उसने अपनी कटी हुई जीभ मंदिर के द्वार पर ही छोड़ दी। कुछ ही देर में उसकी हालत खराब हो गई। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया।

पता चला है कि, बत्तीस वर्षीय वनिता ने जाहिर तौर पर 2021 के विधानसभा चुनाव में डीएमके की जीत होने पर अपनी जीभ काटने का संकल्प लिया था। उसने कहा था कि, ऐसा हुआ तो अपनी जीभ का ईश्वर के समक्ष बलिदान करूंगी।” सोशल डिस्टेंस वाली शादी: दूल्हे-दुल्हन ने एक-दूजे को डंडे से माला पहनाईं, ताकि वायरस का खतरा न हो बता दिया जाए कि, एक दशक लंबी समयावधि के बाद डीएमके तमिलनाडु में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी एआईएडीएमके पर प्रचंड जीत हासिल की है।

तमिलनाडु का सत्ताधारी दल अब विपक्षी दल बन गया है। वहीं, एमके स्टालिन के नेतृत्व में डीएमके ने स्पष्ट बहुमत के साथ जीत हासिल की है। उनके नेतृत्व में डीएमके गठबंधन के खाते में 151 सीटों पर जीत मिली। अब वह तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के तौर पर 7 मई को शपथ लेने जा रहे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments