लखनऊ। यूपी में शराब पीने के शौकीन लोगों के लिए ये खबर मायूस करने वाली है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य में शराब की कीमतों में इजाफा करने का फैसला किया है। यहां 10 से लेकर 40 रुपये प्रति बोतल वृद्धि की गई है। शराब की कीमतें बढ़ाने के पीछे सरकार का तर्क आर्थिक संकट से राज्य को उबारने का है। सरकार ने शराब के दामों में कोरोना सेस लगाया है। लॉकडाउन की वजह से सरकार को वित्तीय कोष में घाटा दिखने लगा था। जिसका आबकारी विभाग ने शराब के दामों में इजाफा करने का आदेश जारी किया है।
सीएम योगी ने रेगुलर-प्रीमियम कैटेगरी की शराब पर प्रति 90 एमएल पर 10 रुपये, सुपर प्रीमियर पर प्रति 90 एमएल 20 रुपये, स्कॉच पर प्रति 90 एमएल पर 30 रुपये और विदेश से आयतित शराब पर भी प्रति 90 एमएल 40 रुपये का कोरोना सेस लगाया है। इसका शासनादेश सोमवार को ही जारी कर दिया गया था।
पिछले महीने नए आबकारी सत्र की शुरुआत में भी प्रदेश में शराब के दामों में वृद्धि की गई थी। प्रति बोतल 10 से 20 फीसदी की बढ़ोतरी की गई थी। जबकि बीयर के बॉटल के के 10 से लेकर 20 रुपये तक कम किए गए थे।