Monday, April 21, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़आज तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी ममता बनर्जी, सादगी भरा...

आज तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी ममता बनर्जी, सादगी भरा होगा शपथ ग्रहण समारोह

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में शानदार जीत के बाद तृणमूल कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के तौर पर बुधवार को तीसरी बार राजभवन में शपथ ग्रहण करेंगी। कोविड-19 महामारी के चलते शपथ ग्रहण समारोह बेहद सादगी में होगा।


तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों ने मुताबिक राजभवन में पांच मई को सुबह 10:45 बजे होने वाले शपथग्रहण समारोह में पार्टी सांसद अभिषेक बनर्जी, चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर और पार्टी के वरिष्ठ नेता फिरहाद हाकिम के भी शामिल होने की उम्मीद है।

अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य, निवर्तमान सदन के नेता प्रतिपक्ष अब्दुल मन्नान और माकपा के वरिष्ठ नेता बिमान बोस को कार्यक्रम का निमंत्रण भेजा गया है। अधिकारी ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को भी आमंत्रित किया गया है।

अधिकारी ने कहा कि देश में कोविड-19 महामारी की वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों और अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं को समारोह में आमंत्रित नहीं किया गया है। उन्होंने कहा, ” कोविड-19 महामारी को देखते हुए ममता बनर्जी के शपथ ग्रहण समारोह को बेहद साधारण रखने का निर्णय लिया गया है। बुधवार को केवल ममता बनर्जी अकेले शपथ लेंगी। यह बेहद संक्षिप्त कार्यक्रम होगा।” सूत्रों ने कहा कि शपथ ग्रहण करने के तुरंत बाद ममता बनर्जी राज्य सचिवालय जाएंगी, जहां उन्हें कोलकाता पुलिस सलामी देगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments